मंगलवार, 19 नवंबर 2024

 मेरे जीवन साथी, मेरे अनमोल रत्न,

तुमसे ही है ये संसार सुहाना।


हर पल, हर घड़ी तुम साथ हो मेरे,

तुमसे ही रोशन हैं जीवन के सवेरे।


तुम्हारी हंसी, जैसे फूलों की महक,

तुम्हारा साथ, जैसे जीवन की चहक।


हर मुश्किल राह में तुमने साथ निभाया,

हर दर्द में मुझे अपने सीने से लगाया।


तुमने मेरे सपनों को अपना माना,

मेरे हर फैसले में अपना विश्वास जताया।


तुम हो मेरे हर सुख-दुख के साक्षी,

तुमसे ही पूरा हूं मैं मेरे जीवन साथी।


तुम्हारा प्यार, मेरी ताकत, मेरी शान,

तुमसे जुड़ा है मेरा हर अरमान।


तुमसे ही सीखा मैंने जीने का ढंग,

तुम हो मेरे जीवन का सबसे मीठा रंग।


ओ मेरे साथी, मेरे जीवन का आधार,

तुम हो मेरे दिल का अनमोल उपहार।


साथ जिएंगे, साथ बढ़ेंगे यूं ही हर पल,

तुमसे ही सजेगा हमारा ये जीवन पल।


शशि कांता, मेरी जीवनसंगिनी, मेरी प्राण,

तुम्हारे साथ जीवन है सबसे बड़ा वरदान।


तुम्हारे बिना अधूरी मेरी हर खुशी,

तुम हो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 लड़की पन्द्रह-सोलह साल की थी। खूबसूरत बेहिसाब खूबसूरत। गोरी ऐसी कि लगे हाथ लगते ही कहीं रंग ना मैला हो जाये। नैन नक्श ऐसे तीखे कि देखने वाल...