शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

 खुद का सम्मान करो, 

खुद से प्यार करो, 

क्योंकि तुम्हारे जैसा कोई व्यक्ति 

कभी भी नहीं हुआ और 

न फिर कभी होगा।

बुधवार, 17 जुलाई 2024

 औरत समझती नहीं है, लेकिन सच तो ये है 

मर्द आपनी पसंदीदा स्त्री को छूने वाली 

हवा का भी दुश्मन होता है।

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

 दो भूत आपस में बात कर रहे थे। पहला भूत तू मरा कैसे? दूसरा भूत फ्रिज की ठंड से और तू कैसे मरा?

पहला भूत.... पत्नी पर शक था पूरा घर ढूंढ डाला लेकिन आशिक नहीं मिला इसलिए परेशान होकर सुसाइड किया.....। पहला भूत... फ्रिज खोल कर देख लेता तो दोनों बच जाते....।

सोमवार, 15 जुलाई 2024

दुनिया में एक तिहाई बीमारियाँ डॉक्टरों द्वारा पैदा की जाती हैं। जानबूझकर नहीं - सिर्फ़ उनकी दवाइयों के कारण, जिनके दुष्परिणाम होने वाले हैं। कुछ समय के लिए वे उपयोगी हो सकती हैं, लेकिन वे आपकी केमिस्ट्री, आपके हॉरमोन, आपकी बायोलॉजी में कुछ बदलाव ला सकते हैं। 

मिसाल है राधा-कृष्ण का प्यार... 

राधा-कृष्ण की जोड़ी से हमें प्यार और जिंदगी की बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं. दोनों के प्यार में समर्पण है, ठहराव है. दोनों का प्यार एक ऐसी मिसाल है जिससे आज के प्रेमी जोड़े भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.

राधा-कृष्ण का नाम एक-दूसरे के बिना नहीं लिया जाता. दोनों का नाम एक साथ ऐसे लिया जाता है मानों यह एक ही नाम हो. राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं और कृष्ण के बिना राधा. दोनों की प्रेम कहानी की मिसाल दी जाती है.

आज के समय में जबकि रिश्तों में ठहराव और समर्पण खोता जा रहा है ऐसे में राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी एक सीख है. उनके प्यार और जीवन से ये कुछ खास बातें हम सभी सीख सकते हैं.

1. पार्टनर के लिए समर्पण का भाव रखें

राधा शक्ति का अवतार मानी जाती हैं. कहा जाता है राधा, कृष्ण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थीं. वृंदावन के माखन चोर जब भी बांसुरी बजाया करते थे, राधा उनकी धुन में पूरी तरह खो जाती थीं और खुद को नाचने से रोक नहीं पाती थीं.

तो आप भी अपने पार्टनर के लिए पूरी तरह समर्पित रहें, अपने हाव-भाव में अपने इस भाव को दिखाएं.

2. रिश्ते में धीरज रखें

यह माना जाता है कि राधा जो कृष्ण से उम्र में बड़ी थीं, उन्होंने तब तक अपनी आंखें नहीं खोली थी जब तक कृष्ण का जन्म नहीं हुआ था. इस तरह का प्यार दृढ़ता और धैर्य रखने से ही आता है.

यदि आपको भी अपना रिश्ता मजबूत रखना है तो छोटी- छोटी लड़ाइयों में पड़ने से बेहतर है कि शांत भाव से रहें और बातों से मसलों को सुलझाएं. रिश्ते का असली मतलब यही होता है कि आप एक-दूसरे को समझें.

3. अपने पार्टनर से शक्ति लें और उसकी ताकत बनें

भगवान कृष्ण जो पृथ्वी पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे, उन्होंने राधा से शक्ति ग्रहण की थी. कृष्ण से बहुत सी गोपियां प्यार करती थीं लेकिन कृष्ण तो अपना दिल राधा पर हार बैठे थे. जब तक कृष्ण वृंदावन रहे, राधा ने हमेशा उनका साथ दिया था.

आप भी अपने पार्टनर की शक्ति बनने की कोशिश करें ना कि उनकी कमजोरी बनें. आपके प्यार में इतनी शक्ति होनी चाहिए कि जरूरत पड़ने पर आप पर्वत भी हिला दें.

4. अपने पार्टनर की आत्मा से जुड़ें

कृष्ण जब यमुना नदी के अंदर कालिया नाग का वध करने गए तब वृंदावन में सब कृष्ण की कुशलता के लिए प्रर्थना कर रहे थे. उस समय बस राधा ही थीं जो कृष्ण के लिए जान देने के लिए भी तैयार थीं.

ऐसी भावनाएं आप में तभी आ सकती हैं जब आप अपने पार्टनर के साथ दिल की गहराई से जुड़े हों. एक-दूसरे की आत्मा को छूने का प्रयास करें.

5. प्रेम में त्याग करना सीखें

सच्चे प्यार की परिभाषा को समझें. प्यार करने का अर्थ

यह नहीं होता कि आप उनके साथ ही रहें. यह राधा-कृष्ण

की कहानी से अच्छा आपको कौन समझा सकता है. जब

कृष्ण को वृंदावन छोड़ना था जब उन्हें पता था कि उन्हें

अपना सबकुछ यहीं छोड़ कर जाना होगा. वो जानते थे

कि उन्हें राधा को भी छोड़ना होगा. राधा जानती थीं

कृष्ण उनसे शादी नहीं कर पाएंगे और ना ही शारीरिक

रूप से उनके साथ मौजूद होंगे. लेकिन वो जानती थीं कि

दोनों की आत्मा एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.

आज की जेनरेशन ये सब नहीं समझती है. आज के समय में ज्यादातर रिश्ते सिर्फ नाम के लिए हैं, रिश्तों को महसूस करना जरूरी है.

रविवार, 14 जुलाई 2024

जहां भी तुम प्रीति को उंडेल दोगेवहीं क्रांति घट जाती है। प्रेम क्रांति है। प्रेम पत्थर को रूपांतरित कर देता है। और जहा प्रेम नहीं हैवहा जीवंत व्यक्ति भी पत्थर होकर रह जाता है। तुमने देखाजिस व्यक्ति से तुम्हारा प्रेम नहीं हैवह व्यक्ति है या नहीं हैतुम्हें कोई अंतर नहीं पड़ता। पड़ोस में कोई मर गयातुम सुन भी लेते होकहते हो बुरा हुआमगर वह भी सब औपचारिक है। तुम्हारे भीतर कोई रेखा नहीं खिंचती। लेकिन तुमने अगर किसी पत्थर की मूर्ति को भी प्रेम किया और वह टूट गयीतो तुम रोओगे। तुम्हारा हृदय टुकड़े—टुकड़े हो जाएगा। जीवन वहीं होता है जहा तुम्हारा प्रेम होता है। जीवन वहीं दिखायी पड़ता है जहा तुम प्रेम की आंख से देखते हो। नहीं तो कहीं जीवन दिखायी नहीं पड़ता।

कुछ फर्ज थे मेरे, जिन्हें यूं निभाता रहा।  खुद को भुलाकर, हर दर्द छुपाता रहा।। आंसुओं की बूंदें, दिल में कहीं दबी रहीं।  दुनियां के सामने, व...