मंगलवार, 21 मई 2024

 पत्नी रसोई में थी

पति ने पीछे से आकर उसे HUG किया।

बीवी ने गुस्से में कहा: "मैं पसीने में भीगी हूँ, छोड़ो मुझे।"

पति ने कहा: "श्रीमती जी, SORRY कल शाम के मेरे बर्ताव के लिए, काम पर थोड़ा प्रेशर चल रहा है।"

बीवी ने कहा: "प्रेशर इस कुकर में भी है पर वह सीटी से साझा कर अपना प्रेशर रिलीज़ करता है ना.. अगर वह प्रेशर अपने अंदर ही रखेगा तो बम की तरह फट नहीं जाएगा। आप मुझसे अपनी परेशानियां कहो मैं सुनूँगी..और हां अगली बार प्रेशर हो तो MESSAGE ही कर देना।"

"क्यों बेलन तैयार रखोगी क्या?" पति ने व्यंग से पूछा।

बीवी ने प्यारी सी हंसी के साथ कहा: "नहीं श्रीमान जी, तुम्हारी पसंदीदा बिरयानी बनाकर रखूंगी।"

और दोनों एक दूसरे की बाहों में लिप्त होकर हँस पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रेसिपी और टिप्स सालों साल चलने वाला सत्तू बनाने का तरीका, स्टोरिंग टिप्स भी जानें Bihari Sattu Ingredients: सत्तू आपकी सेहत के लिए कितनी फाय...