रविवार, 4 अगस्त 2024

 अगर आपका या कोई बच्चा, किसी परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित दिखें तो उसे गले से लगाना और कहना, चिंता की आवश्यकता ही नहीं, हाँ माना चिंता होती हैं हम भी निकले हैं इस दौर से, परंतु जो भी होगा हमें स्वीकार्य हैं हमें आपकी मेहनत पर पूर्ण विश्वास हैं... और फिर 90-95 की इस भीड़ में, 70-80 वाला भी कम नहीं होता, इन चंद अंक से पूरा जीवन तय नहीं होता..!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि किसी को कोई जहरीली चीज काट लेती है, तो प्रभावित क्षेत्र पर घाव बनने लगता है।  बवासीर का घाव  इतना दर्दनाक होता है कि इसे ठीक करना मुश्कि...