मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

 धीरे-धीरे सब छूटता जा रहा है

 रिश्ते मतलब के रह गए हैं 

दोस्त उंगलियों में गिने जा सकते हैं 

फोन पर किसी से बात नहीं होती 

बिना मतलब के तो यहां 

कोई हाल तक नहीं पूछता 

जिंदगी बेरंग हो गई है 

और यह सच है कि इसे

 बदलने से मैं रोक भी नहीं सकता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 परिशिष्टम् - २ गृह-समृद्धि हेतु  वास्तु नियम अनन्त शक्तियों से समन्वित प्रकृत प्रकृति में सृष्टि, विकास एवं प्रलय की प्रक्रिया सतत् प्रवहमा...