शनिवार, 29 जून 2024

 साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।


समय बहरा है कभी किसी की नही सुनता,
लेकिन अंधा नही है,
देखता सबको है

कामयाबी की चाबी आत्मविश्वास और लगन है।

असफलता से डरो मत, उससे सीखो और फिर से कोशिश करो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि किसी को कोई जहरीली चीज काट लेती है, तो प्रभावित क्षेत्र पर घाव बनने लगता है।  बवासीर का घाव  इतना दर्दनाक होता है कि इसे ठीक करना मुश्कि...