शनिवार, 29 जून 2024

 साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।


समय बहरा है कभी किसी की नही सुनता,
लेकिन अंधा नही है,
देखता सबको है

कामयाबी की चाबी आत्मविश्वास और लगन है।

असफलता से डरो मत, उससे सीखो और फिर से कोशिश करो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 लड़की पन्द्रह-सोलह साल की थी। खूबसूरत बेहिसाब खूबसूरत। गोरी ऐसी कि लगे हाथ लगते ही कहीं रंग ना मैला हो जाये। नैन नक्श ऐसे तीखे कि देखने वाल...