शुक्रवार, 7 मई 2021

साधारण बुखार कोरोना/वायरल

बुखार होते ही यह इलाज शुरू कर दो।

 1 Doxy 100 mg   (10 tab) 5days 1-0-1 Daily 2 tab (Doxycycline) खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ।

2  Azithral 500mg (5tab)5 days 0-1-0 Daily 1 tab daily(Azithromycin) खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ।

3 Ivermectin 12mg (5tab) 5 days 0-1-0 Daily 1tab खाना खाने से एक घंटा पहले एक गिलास पानी के साथ।

4 Dolo 650mg 5days (15 tab )1-1-1 Daily 3 tab

(paracetamol)6--6घन्टे में पानी के साथ

5 Dexona5mg.1tab in 24 hours खाना खाने के बाद ही लें। (Dexamethasone)24घंटे में एक खुराक ही लेनी है।अगर बीमारी की गम्भीरता के कारण mg ज्यादा लेनी हो तो भी दो या तीन गोलियां एक साथ ही लेनी है।

(दस दिन से ज्यादा प्रयोग न करें।अपने डाक्टर से सलाह करें।)

6 सुबह खाली पेट Ocid cap 20 mg तथा एक कैप्सूल रात सोते समय।(Omeprazole)

अगर सांस में दिक्कत महसूस हो रही है तो सुबह शाम इन्हेलर लो।

दो समय नेबुलाइजर Budecort respules .5mg (Budesonide) प्रयोग करें।

अगर परिवार में किसी को भी कोरोना की आंशका है तो परिवार के अन्य सदस्य इन्हेलर सुबह-शाम लो।दस दिन।

1Budecort 200 inhaler(Budesonide)

घर पर छोटे बच्चे हैं तो उनको नेबुलाइजर के जरिए निन्म दवा दो।

1 Budecort respules .5mg

सुबह-शाम सात दिन।

********************************************

पीने के पानी में फिटकरी/तुलसी पत्र /डालकर सेवन करें।

नहाने के पानी में फिटकरी डालकर नहाएं।

फिटकरी के पानी से हाथ धोये।

एक लिटर पानी में भीम सैनी देसी कपूर एक मटर के दाने बराबर या फिर पूजा वाली एक टीकीया डालकर घर में छिड़काव करें।

गरारे नमक/फिटकरी/वेटाडीन

खाना साधारण दाल ज्यादा। नारियल पानी,फल,फलों का जूस ज्यादा से ज्यादा लेना। कुछ न कुछ खाते रहना।तरल का अधिक से अधिक सेवन।

चीनी बन्द।

बादाम, किशमिश,नट्स ज्यादा खाने।

आलू,चावल,ब्रेड,अनाज कम खाना।

बाजार का पेक्ड,तला हुआ,तेज मसाले का खाना परेहज रखना।

फिटकरी ,सोंठ पाउडर,छोटी पीपल का चूर्ण बताशे में डालकर दो तीन बार खाना।

टेम्परेचर तथा आक्सीजन लेवल बार बार चेक करना।

खुली हवा में रहने की कोशिश करनी है।

एक्सरसाइज करें।

******************************************

तीसरी लहर से बचाव का तरीका 

तीसरी लहर बच्चों पर भी अटैक कर रही हैं। बच्चों का विशेष ख्याल रखें।

घर में किसी भी एक सदस्य को बुखार, जुकाम, खांसी, सिरदर्द,दस्त की शिकायत हो तो तुरन्त उसके इलाज के साथ साथ घर के अन्य सदस्य भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

1 सभी सदस्य सुबह-शाम इन्हेलर का इस्तेमाल करें।दस दिन तक।एक इन्हेलर से दस सदस्य सुरक्षित हो जायेंगे।

2 छोटे बच्चों को नेबुलाइजर करें सात दिन तक।

यह इलाज एक सुरक्षा चक्र है।इसको करने से आप कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होंगे।अगर हुए तो घर पर इलाज से ठीक हो जाओगे। आक्सीजन की कमी नहीं होगी।

घर पर रहें सुरक्षित रहें।



हरिओम सिगंल









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ फर्ज थे मेरे, जिन्हें यूं निभाता रहा।  खुद को भुलाकर, हर दर्द छुपाता रहा।। आंसुओं की बूंदें, दिल में कहीं दबी रहीं।  दुनियां के सामने, व...