मंगलवार, 15 अगस्त 2023

शराबी की नजर में ज्ञान की बातें

1. हाथ पांव फूलना  समय पर दारु ना मिलना।

2. कलेजा ठण्डा होना- एक पैग गले के नीचे उतरना ।

 3. नेकी कर दरिया में डाल- फ्री में दोस्तों को पिलाना।

4. हाथ साफ करना - दूसरे का पैग भी चुपचाप पीना।

 5. आंख लाल करना - फुल नशा हो जाना ।

6. अंधे की लकड़ी  कोई पिलाने वाला मिल जाना।

7. आंख फड़कना  नशा उतर जाना ।

8  तील का ताड़ बनाना- दारू पीकर उपदेश देना।

9. अंगारी पर पैर रखना- दारू पीकर घर जाना।

 10. छाती पर सांप लोटना - बिना जानकारी ठेका बन्द हो जाना।

इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 लड़की पन्द्रह-सोलह साल की थी। खूबसूरत बेहिसाब खूबसूरत। गोरी ऐसी कि लगे हाथ लगते ही कहीं रंग ना मैला हो जाये। नैन नक्श ऐसे तीखे कि देखने वाल...