मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मुल्ला नसरुद्दीन

 मुल्ला नसरुद्दीन बहुत ही हाजिर जवाब और चतुर व्यक्ति था।  बेचारा अपनी बीवियों के सामने लाचार हो जाता था। मुल्ला नसरुद्दीन की दो बीवियां थीं। दोनों अक्सर मुल्ला नसरुद्दीन से पूछती थी कि तुम दोनों में से किसे ज्यादा प्यार करते हो। मुल्ला जी बेचारे कुछ भी जवाब नहीं दे पाता था।

एक दिन मुल्ला जी को तरकीब सूझी। उन्होंने अपनी दोनों बीवियों को एक-एक नीला मोती दिया और कहा कि किसी को मत बताना कि ये मोती मैंने तुम्हें दिया है।

 मुल्ला नसरुद्दीन की दोनों बीवियां मोती देखकर खुश हो गईं।अब जब भी मुल्ला नसरुद्दीन की बीवी पूछती कि आप किसे ज्यादा प्यार करते हो, तो मुल्ला जी कहता, मैं तो नीले मोती वाली को  ज्यादा प्यार करता हूं । दोनों बीवियां मन ही मन खुश हो जातीं और मुल्ला जी भी अपनी चतुराई पर खूब इठलाता था।

कहानी की सीख

चतुराई और समझदारी से मुश्किल से मुश्किल समस्या का हल भी आसानी से निकाला जा सकता है।


https://www.momjunction.com/hindi/kahaniya/mulla-nasruddin-ki-do-biwiyan/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रेसिपी और टिप्स सालों साल चलने वाला सत्तू बनाने का तरीका, स्टोरिंग टिप्स भी जानें Bihari Sattu Ingredients: सत्तू आपकी सेहत के लिए कितनी फाय...